बाराबंकी । लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर निंदूरा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बुढना गांव निवासी मिन्हाज (20) पुत्र वहाजुल बुधवार को अपनी बाइक से कस्बा कुर्सी स्थित एक बैंक जा रहा था। जैसे ही वह राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार दूसरी बाइक से उसकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मिन्हाज गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मिन्हाज तीन भाइयों में सबसे छोटा था।चैकी इंचार्ज श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बुढना गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.jpg)