Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः गणतंत्र दिवस पर निकली गई तिरंगा बाइक रैली


बाराबंकी । देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त करने वाले 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद बाराबंकी में राष्ट्रप्रेम का भव्य दृश्य देखने को मिला। ग्राम पलटा, देवा से समाजसेवी शिवम तिवारी उर्फ मोहित (एडवोकेट) के नेतृत्व में ग्रामवासियों, क्षेत्रीय नागरिकों एवं देशभक्त युवाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

तिरंगा यात्रा ग्राम पलटा से प्रारंभ होकर देवा पहुँची, जहाँ विद्यांश हॉस्पिटल परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात रैली देवा रोड होते हुए पटेल चैराहा, नगर पहुँची, जहाँ भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद यात्रा पुलिस लाइन पहुँचकर के.डी. सिंह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामयी रूप से संपन्न हुई।यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिन्द” जैसे गगनभेदी नारों के माध्यम से पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। आयोजकों ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना, संविधान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना तथा युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की चेतना जागृत करना है।

कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी शिवम तिवारी “मोहित” सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनकी सहभागिता ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |