Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: गेहूं सरसों में कीट प्रकोप से बचाव को सोलर लाइट इंसेक्ट ट्रैप वरदान- विजय कुमार


बाराबंकी । मौजूदा मौसम में गेहूं एवं सरसों की फसलों में माहू व लीफ माइनर जैसे हानिकारक कीटों के प्रकोप की आशंका को देखते हुए किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस संबंध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि नियमित निगरानी के साथ समय पर नियंत्रण उपाय अपनाकर फसलों को भारी नुकसान से बचाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि फसलों को कीटों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत चयनित किसानों को जैविक कीट नियंत्रण के लिए सोलर लाइट इंसेक्ट ट्रैप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जनपद के लिए कुल 1500 सोलर लाइट इंसेक्ट ट्रैप आवंटित किए गए हैं, जो प्रत्येक विकास खंड की कृषि रक्षा इकाइयों पर उपलब्ध हैं।जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि 635 रुपये मूल्य का सोलर लाइट इंसेक्ट ट्रैप 75 प्रतिशत अनुदान पर मात्र 204 रुपये में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा यलो स्टिकी ट्रैप का एक बंच भी 75 प्रतिशत अनुदान पर केवल 31 रुपये में दिया जाएगा। अनुदान की राशि किसानों को डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।विजय कुमार ने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित यह ट्रैप अत्यंत प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल है। दिन में चार्ज होकर यह उपकरण रात में स्वतः प्रकाश देता है, जिससे आकर्षित होकर हानिकारक कीट नीचे लगे संग्रह कक्ष में पानी या तेल में गिरकर नष्ट हो जाते हैं। आवश्यकता पड़ने पर इसे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है। यह तकनीक न केवल किफायती है, बल्कि रसायन मुक्त खेती को भी बढ़ावा देती है।उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने विकास खंड की कृषि रक्षा इकाइयों से सोलर लाइट इंसेक्ट ट्रैप प्राप्त कर समय रहते कीट नियंत्रण करें और रसायन मुक्त, सुरक्षित अनाज का उत्पादन कर मानव स्वास्थ्य की रक्षा में योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |