प्रतापगढ़/बाबागंज। बाबागंज ब्लाक के आजाद नगर में बीते 24 जनवरी से शुरू हुए आजाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को भारत फर्नीचर भुलसा लालगोपालगंज और मां भवानी मिश्र आलापुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भुलसा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। भुलसा टीम की ओर से रिंकू यादव ने ताबततोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 87 रन बनाए।जवाब में उतरी मां भवानी मिश्र आलापुर की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा पहले ही ओवर में उसके तीन विकेट बिना खाता खोले ही गिर गए ।हालांकि बाद उसके खिलाड़ी रिंकू बनारस आदि ने मुकाबले को संभाला और स्कोर को 60 रन तक पहुंचा दिया लेकिन पूरी टीम महज 101 रन ही बनाकर आल आउट हो गई और भुलसा टीम ने आलापुर टीम को 46 रनों से मात देकर खिताब को अपने नाम कर लिया। आयोजकों द्वारा
विजेता टीम को ट्राफी के साथ 80 हजार और उपविजेता टीम को पच्चास हजार की नगद धनराशि दी गई। दो ओवर में 9 रन देकर पांच विकेट लेने वाले जायस भुलसा टीम के खिलाड़ी रोहित सिंह को मैन ऑफ द मैच तथा मां भवानी मिश्र आलापुर के खिलाड़ी युवराज को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर (64 रन,7 विकेट,) मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पांच दिन तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। अजय यादव और संतोष पांडेय ने अंपायरिंग किया तथा कमेंट्री की कमान अखिलेश मिश्र, प्रवीण कुमार, आर.जे.संजय तथा अश्वना सरोज ने संभाली।मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक विनोद सरोज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल ,लक्ष्मीकांत मिश्र डब्लू, अरविंद यादव , विनोद सरोज,अरविंद सरोज शिक्षक ,कल्लन यादव, डॉ.फरीद खान, अखिलेश मिश्रा, पंकज यादव आदि मौजूद रहे। मैच का सीधा लाइव प्रसारण भी सोशल मीडिया के जरिए हो रहा था।
