सुल्तानपुर: करौंदीकला की टीम ने चतुर्भुजपुर को दी शिकस्त
January 27, 2026
करौंदी कलां/सुल्तानपुर। सोनवा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कड़े मुकाबले के बीच कटघरपूरे चैहान के ग्राउंड में खेला गया।फाइनल मुकाबले में चतुर्भुजपुर की टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 103 रन बनाए, जिसके जबाब में करौंदीकला की टीम ने 104 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर चतुर्भुजपुर की टीम को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। तों वहीं करौंदीकला की तरफ से 15 गेंदों में 47 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले सूरज को मैन ऑफ द मैच तथा चतुर्भुजपुर के खिलाड़ी अर्जुन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।फाइनल मुकाबले में विधायक राजेश गौतम व खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश पाण्डेय एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सी मिश्र पंकज मिश्र खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए।विजेता टीम को तीस हजार का चेक एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम को सोलह हजार एवं ट्रॉफी मैन ऑफ द मैच सूरज को ब्लोवर तथा मैन ऑफ द सीरीज अर्जुन को साइकिल आयोजक समिति की तरफ से पुरस्कृत किया गया।शैलेन्द्र उपाध्याय एवं मनोज श्रीवास्तव अम्पायर का कार्य किए।इस अवसर पर सुरेन्द्र मिश्र,ग्राम प्रधान प्रविन्द पाल शिव पूजन उपाध्याय गोले तिवारी नरेन्द्र वर्मा सूफी कौवाल चंचल नाजा संजीव उपाध्याय आयुष मिश्र राम नयन निषाद दिनेश यादव राम शिरोमणि उपाध्याय जय प्रकाश उपाध्याय रवि अग्रहरि महेन्द्र वर्मा जितेन्द्र वर्मा राम सजीवन निषाद शिव चन्द अग्रहरि राकेश वर्मा फौजी सुभाष वर्मा सौरभ मिश्र आत्माराम कोटेदार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
