सुल्तानपुर: 77वा गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे जिला जज बिहार धीरेंद्र मिश्र! ऋविद्यालय ज्ञान की गंगा होती है - धीरेंद्र मिश्र जिला जज विहार
January 27, 2026
करौंदी कलां/सुल्तानपुर। क्षेत्र के हरिपुर में चमेला देवी गर्ल्स जू. हा. स्कूल जनता प्रा.वि. में 77वा गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार मुजफ्फरपुर के जिला जज धीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया ध्वजारोहण प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र व प्रबन्धक उमा मिश्रा ने किया स्वागत बाल मनुहार बच्चों ने विभिन्न संगीत कार्यक्रम किए। कक्षा 10वीं की छात्रा अंजलि गौतम ने सरस्वती गीत गाकर तिरंगे के प्रति लोगों का उत्साह वर्धन किया। तालियों की गर्गराहट से पूरा विद्यालय प्रांगण का हुआ हर्ष वर्धन इस मौके कर विद्यालय में पूरी टीम के साथ पहुंचे वन दारोगा संतोष कुमार तिवारी ने कहा विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। क्षेत्र में इस विद्यालय की प्रशंसा होती है। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अभिभावक रामफेर मिश्र (मटरू) दादा व अधिवक्ता रामप्रसाद, अशोक कुमार मिश्र, विनोद अग्रहरि, डॉ संत भारती आदि विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबन्धक उमाशंकर मिश्र ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
