सुल्तानपुर। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष के मार्गदर्शन में तथा नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज के नेतृत्व में नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया गया।
विगत एक सप्ताह से लगातार एनाउंसमेंट के माध्यम से चेतावनी दिए जाने के बाद सोमवार को नगर पालिका परिषद एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत कोतवाली नगर से जिला अस्पताल होते हुए गभड़िया पुल तक, केनरा बैंक चैराहादृघंटाघरदृआगरा मिष्ठान भंडार चैराहादृगल्ला मंडी से बस स्टेशन होते हुए गोलाघाट पुल तक मुख्य मार्गों एवं सड़कों की दोनों पटरियों पर दुकानों को बढ़ाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानदारों एवं पथ विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण से मार्गों व पटरियों को पूरी तरह मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान 09 दुकानदारों व पथ विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए कुल 8500 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया।
अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने बताया कि नगर पालिका एवं यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे यातायात जाम की समस्या से आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना ही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।
अधिशासी अधिकारी ने व्यापारी भाइयों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नेताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान को सफल बनाएगा।
इस दौरान सहायक अभियंता संतोष कुमार, यातायात निरीक्षक राम निरंजन, अवर अभियंता (सिविल) नीलम कुमारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, राजस्व निरीक्षक प्रवीण सिंह व अनूप कुमार भारती, लिपिक दिनेश सिंह व मानस नारायण सिंह, कर संग्रहक जफर अली, दीपक सोनकर, शिव प्रताप सिंह, संतोष मिश्रा, तथा सफाई विभाग से दीपक कुमार रावत, साहिल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन की चेतावनी। भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर और अधिक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
