शाहबाद: जानलेवा हमला करने के अभियोग में वांछित एक ओर अभियुक्त गिरफ्तार ! अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घोषित था 25 हजार रूपये का ईनाम
January 08, 2026
शाहबाद। 16 नवंबर वर्ष 2025 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर दर्ज किए गए मुकदमे में ग्राम धुरियाई थाना शाहबाद जनपद रामपुर निवासी अभियुक्त अजब सिंह पुत्र धर्मपाल, महताब पुत्र धर्मपाल, रविन्द्र पुत्र अमर सिंह और सत्यभान पुत्र जसराम निवासीगण रामपुर के नाम प्रकाश में आए थे इन लोगों द्वारा वादी के पिता पर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटना में वादी के पिता की चोटों के कारण दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी जिस पर मुकदमा उपरोक्त में बीएनएस की धाराओं में वृद्धि की गई एवं अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र बृजलाल, हरिओम पुत्र सीताराम, धीर सिंह पुत्र सीताराम, सत्यवीर पुत्र सोराम निवासीगण ग्राम धुरियाई थाना शाहबाद जनपद रामपुर के नाम भी प्रकाश में आये ।अभियोग उपरोक्त की विवेचना के क्रम में थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछितध्ईनामिया (प्रत्येक पर 25000ध्- 25000ध्- रूपये) अभियुक्त हरिओम पुत्र सीताराम,धीर सिंह पुत्र सीताराम, सत्यभान सिंह पुत्र जसराम निवासीगण ग्राम धुरियाई थाना शाहबाद जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त सत्यवीर पुत्र सोराम की गिरफ्तारी पर भी 25हजार रूपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा घोषित किया गया था । अभियुक्त सत्यवीर पुत्र सोराम निवासी ग्राम धुरियाई थाना शाहबाद जनपद रामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर चन्दौसी रोड लक्खीबाग शिव मंदिर के सामने बने यात्री शैड से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाही की गयी । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, व.उ.नि. रामचन्द्र सिंह, उ.नि. रामबाबू,का कौशिन्द्र सिंह,का. सुरेश कुमार रहे।
