Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सर्दी से राहत के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, असहायों तक पहुंच रही मदद, एसडीएम सदर ने परखी व्यवस्थाएं

•एसडीएम डॉ. राममोहन मीना की अगुवाई में सर्दी से जंग, असहायों तक पहुंच रही प्रशासन की राहत
•कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन अलर्ट, कम्बल और रेन बसेरों से मिल रही जरूरतमंदों को राहत
•मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल: मुरादाबाद में सर्दी से बचाव को सक्रिय प्रशासन

राहत कार्यों का जायजा लेते एसडीएम सदर डॉ राम मोहन मीना

शकील सैफी
मुरादाबाद (विधान केसरी)। कड़ाके की ठंड के बीच जिले में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे और सर्दी के कारण जान-माल का खतरा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में डटा हुआ है। प्रशासनिक संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए उपजिलाधिकारी सदर डॉ. राममोहन मीना स्वयं राहत कार्यों की कमान संभाले हुए हैं। सरल, कर्मठ और जनसमर्पित अधिकारी के रूप में पहचान बना चुके डॉ. मीना के नेतृत्व में तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा रही है।
कड़ाके की ठंड से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से खुले में रह रहे असहाय, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत न केवल कम्बल वितरित किए जा रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों को रेन बसेरों में ठहरने की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।।एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना की अगुवाई में राजस्व टीम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सड़क किनारे, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और खुले स्थानों पर रह रहे लोगों की पहचान कर उन्हें ठंड से बचाव के लिए कम्बल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। टीम का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सर्दी के कारण जोखिम में न रहे।
प्रशासन द्वारा संचालित रेन बसेरों में भी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। यहां रात्रि विश्राम के साथ-साथ गर्म और सुरक्षित वातावरण, मूलभूत सुविधाएं तथा आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर न होना पड़े। इस संबंध में एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना ने बताया कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि ठंड के कारण किसी भी असहाय व्यक्ति को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए राजस्व विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। कहीं भी जरूरत नजर आने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। तहसील प्रशासन की ओर से आमजन से भी अपील की गई है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति खुले में रह रहा हो, असहाय हो या ठंड से प्रभावित प्रतीत हो, तो इसकी सूचना तुरंत तहसील प्रशासन या संबंधित अधिकारियों को दें। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण या रेन बसेरे में ठहराने जैसी हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन के इस मानवीय और संवेदनशील प्रयास की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। सर्दी के इस कठिन समय में प्रशासन की सक्रियता न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रही है, बल्कि समाज में सहयोग, संवेदना और जिम्मेदारी का मजबूत संदेश भी दे रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |