अमेठीः जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2026 कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में 08 जनवरी को
January 06, 2026
अमेठी। मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता ने बताया कि मेरा युवा भारत अमेठी के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद समागम प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 08 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह तथा समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष सुधांशू शुक्ला द्वारा किया जायेगा तथा उक्त आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं क्रमशः सामूहिक खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी बालिका वर्ग, वॉलीबाल बालक वर्ग, एथलेटिक्स के तहत 100 मी0 दौड़ बालिका, 200 मी0 दौड़ बालक, ऊॅची कूद बालिका व बालक वर्ग में आयोजित किया जायेगा।
.jpg)