Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सुल्तानपुरः चांदा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम, विद्यालयों में गूंजे देशभक्ति के जयकारे



चांदा/सुल्तानपुर। प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक क्षेत्र सहित चांदा क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह, धूमधाम और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

बैतीकला स्थित भगवान दीन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष उत्साह के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक काली सहाय पाल के नेतृत्व में डीजे बाजों के साथ भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर पंचायत कोइरीपुर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नारों और अनुशासित प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। मार्ग में खड़े स्थानीय नागरिकों ने बच्चों के अनुशासन, प्रतिभा और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।

इसी क्रम में राम अकबाल यादव मेमोरियल आइडियल स्कूल, सोनांव (सुल्तानपुर) में भी 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सुल्तानपुर सांसद राम भुवाल निषाद रहे, जिनका विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों की जानकारी देते हुए अनुशासन और परिश्रम के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज यादव ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बी.एल. यादव, अनुराग शर्मा, जगदीश निषाद, दिनेश निषाद, सुरेंद्र यादव, बृजेश यादव, शरद यादव, पवन यादव सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस के इन आयोजनों ने न केवल विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना को सुदृढ़ किया, बल्कि आमजन को भी संविधान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |