लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी व इटौंजा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं।जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगाम नहीं लग पा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों की माने तो, अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से बीकेटी और इटौंजा में धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं,जोकि मानक के अनुरूप नहीं है। वही जिम्मेदार शिक्षा अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी इसे बेखबर हैं, जो छात्र-छात्राओं को शिक्षा के नाम पर भारी भरकम वसूली कर रहे हैं। वही बीकेटी और इटौंजा में बिना रजिस्ट्रेशन के गई कोचिंग चल रही है। वही नागरिकों का कहना है कि कोचिंग संचालक बिना रोक-टोक संचालन कर रहे है,जिनका पंजीकरण तक नहीं है। यह कोचिंग संचालक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्राइवेट फॉर्म भी भरवाते हैं और परीक्षा में पास करवाने के नाम पर हजारों रुपए अभिभावकों से आते हैं। वही इतना ही नहीं तमाम पाठ्यक्रम व अन्य प्रैक्टिकल व अन्य कार्य बताकर वसूली करने में पीछे नहीं रहते हैं और निजी कोचिंग संचालकों की सेटिंग
मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज के विद्यालयों से होती हैं। जिनकी सांठ-गांठ कर प्राइवेट फॉर्म भरवाते हैं और जिनके प्रति कोई भी कार्रवाई नहीं होती हैं। वही निजी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में रेगुलर पढ़ने के नाम पर एडमिशन भी कर लिया जाता है, लेकिन पढ़ते निजी कोचिंग में है। यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पता होगा,लेकिन कार्रवाई से कतराते रहते हैं।
.jpg)