आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक को जालसाज कालर ने झांसे में ले योनो एसबीआई एप डाउनलोड करा ओटीपी हासिल कर खाते से तीन बार में 3.14 लाख रुपये हडप लिए। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सेक्टर डी-1 एलडीए कालोनी निवासी रामतेज चैधरी पुत्र स्व दुनदुन चैधरी ने बताया कि बीते 16 दिसम्बर की शाम को उनके फोन पर योनो एसबीआई एप डाउनलोड करने को ओटीपी मांगा गया। जिसपर उसने ओटी.पी हमने दे दिया और भी जानकारी मांगी गयी जिसपर उसने कालर को एसबीआई बैंक का कर्मचारी समझ जानकारी दे दिया जिसपर कालर ने 17 दिसम्बर
को सुबह 10 बजे योनो एसबीआई एप का कार्य हो जायेगा और सुबह 10 बजे उसके स्टेट बैंक आफ इन्डिया खाते से तीन बार में कुल 3.14 लाख रुपये खाते से निकल गए। जिसकी जानकारी होने पर उसने साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)