लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश के अनुपालन में नगर निगम लखनऊ द्वारा गृह कर की वसूली को प्रभावी बनाने के लिए बड़े बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम जोन-2 के अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2026 को गृह कर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य नगर निगम के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ करदाताओं को समय से कर भुगतान के लिए प्रेरित करना है।
अभियान के दौरान प्रथम कार्रवाई भवन आईडी संख्या 9157।86635 पर की गई, जिसके भवन स्वामी पीटीसी इंडस्ट्रीज हैं। इस संपत्ति पर कुल बकाया गृह कर की राशि 38,84,544 रुपये थी। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान संबंधित भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में 5,00,000 रुपये नगर निगम को जमा किए गए, जिसके बाद नियमानुसार आगे की प्रक्रिया की गई।
दूसरी कार्रवाई भवन आईडी संख्या 9157।79860 पर की गई, जिसके भवन स्वामी मोहम्मद इदरीस हैं। इस भवन पर 97,869 रुपये का गृह कर बकाया पाया गया। निर्धारित समय पर कर जमा न किए जाने के कारण उक्त भवन के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गई।
तीसरी कार्रवाई भवन आईडी संख्या 9157प62932 पर की गई, जिसके भवन स्वामी मुतावली सीध्ओ नादिर हुसैन हैं। इस संपत्ति पर 29,338 रुपये का गृह कर बकाया था। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान के रूप में 15,000 रुपये नगर निगम को जमा किए गए।
यह संपूर्ण अभियान जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अभियान में कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी, राजस्व निरीक्षक शुभम यादव एवं नमिता सिंह की सक्रिय उपस्थिति रही। टीम द्वारा नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई।
