प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है। आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली जनपद के समस्त मतदान केन्द्रो, तहसील कार्यालयो, जिला निर्वाचन कार्यालय प्रतापगढ़ पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण के समय कुल मतदाताओं की संख्या 2525130 थी। गणना प्रपत्र संग्रह के समय जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भर कर नहीं उपलब्ध कराये गये उनकी कुल संख्या 500109 है जिसमें मृतक मतदाताओं की संख्या 88885, अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 122019, परमानेन्ट सिफ्टेड मतदाताओं की संख्या 224304, डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या 49735 एवं अन्य अपमार्जित मतदाताओं की संख्या 15152 है। इस प्रकार कुल 500109 मतदाताओं के नाम अपमार्जित हुये है। वर्तमान में आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी को जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2025021 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है।
जिलाधिकारी ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी तथा प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 27 फरवरी 2026 तक किए जाने हेतु आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित की गई है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 को किया जायेगा। डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि नियुक्त किये गये बीएलए को निर्देशित करें कि वह सम्बन्धित बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ) से सम्पर्क कर मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुयी त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फॉर्म-6 (घोषणा पत्र सहित) भरवाने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है में यदि कोई संशोधन हो तो फार्म-8 भरकर सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति, उपजिलाधिकारी न्यायिकध्प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्यालय तनवीर अहमद सहित राजनैतिक दलों में कांग्रेस के सुरेश कुमार मिश्र, भाजपा के राजेश सिंह, समाजवादी पार्टी के अब्दुल कादिर जिलानी व गुलफाम खां, बीएसपी के अश्विनी राणा व सादिक अली, माकपा से जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।
