भोपाल में बवाल! ट्रक में 26 टन गोमांस होने के दावे पर छिड़ा संग्राम
January 14, 2026
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 27 दिन से एक मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। नगर निगम के सहयोग से चल रहे स्लॉटर हाउस में गोमांस मिलने से जबरदस्त संग्राम छिड़ा है। इस मामले में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों की मांग है कि इस मामले में सीबीआई जांच की जाए और असलम चमड़े के अलावा तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी हो। मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान गोहत्या बंद करो के नारे भी लगाए।
क्या है पूरा मामला?
17 दिसंबर को पुलिस हेडक्वॉर्टर के पास एक ट्रक पकड़ा गया था, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। ट्रक में 26 टन गोमांस लदे होने का शक़ था। सैंपल को जांच के लिए हैदराबाद और मुंबई भेजा गया था। सबसे हैरानी की बात ये थी कि जिस स्लॉटर हाउस से ये ट्रक निकला था, वो नगर निगम का है और PPP मोड में चल रहा है।
17 दिसंबर 2025 को हिंदू संगठनों ने एक ट्रक पकड़ा । इस ट्रक में 26 टन गोमांस होने का दावा किया गया। स्लॉटर हाउस का संचालक असलम चमड़ी निकला, जिसे अरेस्ट कर लिया गया। बाद में नगर निगम भी सवालों के घेरे में आया। इस मामले को लेकर सरकार पर भी सवाल खड़े हुए।
गोमांस मामले में कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया और BJP पर गंभीर आरोप लगाए। अब इस मामले में अलग-अलग संगठन सड़कों पर हैं। हिंदू संगठन इस मामले को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी जता रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है और हिंदू धर्म में गाय पूजनीय है। ये माना जाता है कि गाय में सभी देवताओं का निवास है। इसके बावजूद गाय को बड़े पैमाने पर काटने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, जिसके लेकर समय-समय पर हिंदूवादी संगठन के लोग प्रदर्शन करते रहे हैं।
