शाहबादः एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस
January 10, 2026
शाहबाद। शनिवार के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्वारा की गई। प्रातः 10 बजे से 2 तक चले थाना समाधान दिवस में समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित दो शिकायतें आईं, एक शिकायत का मौके पर निस्तारण करके शेष एक शिकायत को संबंधित अधिकारी को सौंपकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह भी समाधान दिवस में मौजूद रहे। कम शिकायतें आने के सवाल पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि महीने में दो बार तहसील में एवं दो बार थाना समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा है जिसमें अधिकतर शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।