प्रतापगढः इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के बाद सतर्क हुआ बेल्हा नगर पालिका! पानी सप्लाई की पाइप लाइन में कहीं भी कोई लीकेज दिखे तो ,उसे तत्काल सही कराया जाय रू ईओ राकेश कुमार
January 06, 2026
प्रतापगढ़।इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत के बाद बेल्हा में नगर पालिका से जुड़े जिम्मेदार अब सतर्क हो गए हैं जिसके तहत मंगलवार को नगर पालिका के द्वारा पंप ऑपरेटरो के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका के ईओ राकेश कुमार ने बताया कि पानी सप्लाई की पाइप के पास कहीं भी लीकेज दिखाई दे तो उसे तत्काल सही कराया जाए,उन्होंने बताया कि इसके लिए आम नागरिकों को भी जागरूक किया जाए और लीकेज बन्द कराने के लिए उनकी मदद ली जाए। जेई सभाजीत यादव ने पंप के आस पास साफ सफाई व खराब हुए हैंडपंपों को सूची बना कर देने को कहा। इस दौरान जलकर प्रभारी महेश तिवारी, श्याम बिहारी,धर्मेंद्र कुमार, विकास जायसवाल,विकास सिंह,बलराम गुप्ता,शिवकेंद यादव,अनिल मिश्रा,राम आधार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।।।
