Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

हाईवे पर वाहनों के लिए काल बना कोहरा, बरेली में 13 वाहन आपस में भिड़े, रोजवेज बस ड्राइवर की मौत


उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है और इस वजह से हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। बरेली में रविवार के दिन घने कोहरे के चलते 13 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक रोडवेज ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ियों को सड़क से हटवाया और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सभी का ईलाज जारी है।

घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के द्वारिकेश शुगर मिल के सामने हुई। पचौमी गांव के पास हाईवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकराए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बागपत में दिल्ली अक्षरधाम हाईवे पर कई वाहन टकरा गए। इन हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

दिल्ली अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल हाईवे पर रविवार को घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। कम दृश्यता के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा खेकड़ा थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के पास हुआ, जहां अचानक सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई न देने के कारण पीछे से आ रहे वाहन उससे जा भिड़े।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय हाईवे पर कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर की दूरी पर चल रहे वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली धीमी गति से आगे चल रही थी। पीछे से आ रहे वाहन चालक उसे समय रहते नहीं देख सके और तेज रफ्तार के चलते ट्रॉली में टकरा गए। इसके बाद पीछे से आ रही कारें और अन्य वाहन भी एक-दूसरे से भिड़ते चले गए। हादसे में कुछ कारें टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गईं। इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लगातार वाहनों के टकराने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे दिल्ली और बागपत की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर किनारे कराया गया। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जाम को धीरे-धीरे खुलवाया गया और यातायात को सामान्य किया गया। पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने साफ कहा कि कोहरे के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |