मिलक। तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एडीएम की अध्यक्षता में प्रस्तावित था, लेकिन उनके उपस्थित न रहने पर उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की।
समाधान दिवस में फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। कुल 12 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर तहसीलदार अवनींद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी, अधिशासी उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन, बाल विकास परियोजना अधिकारी यासमीन समेत तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
