मिलक। नगर के तीन बत्ती चैराहे पर सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। टीएसआई अजय पाल तेवतिया ने अपने हमराही कांस्टेबल नितिन चैधरी के साथ वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने, निर्धारित गति से वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों की जानकारी दी।
टीएसआई ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर ट्रैफिक कांस्टेबल नितिन चैधरी, होमगार्ड श्रीपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
