प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 131 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से राजस्व विभाग की 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 131 शिकायतों में से 49 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 16, विकास विभाग से 3, खाद्य विभाग 02, चकबन्दी विभाग 01, विद्युत विभाग 02 एवं 58 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा सुना गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता राम आसरे यादव ने बताया कि गाटा संख्या 164 रकबा 0.0930 जनता विद्या पीठ गांधीनगर ग्राम का नाम इब्राहिमपुर दर्ज अभिलेखों में है। राम लखन पाल, राम अजोर पाल व राम आसरे पाल आदि ने विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि जांच कराकर शीघ्र शिकायत का निस्तारण करायें। शिकायतकर्ता आलोक कुमार सिंह निवासी यादवपुर पो0 अजगरा ने शिकायत किया कि प्रार्थी के गांव यादवपुर में गाटा संख्या 82ध्0.037 हे0 खलिहान के नाम अंकित सुरक्षित भूमि है जिस पर गांव के अयूब अली जबरन कमरा व बरामदा बना लिये है व निर्माण कार्य अभी भी जारी है, सार्वजनिक उपयोग की भूमि खलिहान को कब्जे से मुक्त कराये जाये इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि परीक्षण कराकर शिकायत का निस्तारण कराया जाये। डीएम ने प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं की मौके पर जाकर जांच करते हुए उसका यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निपटारा करें, जिसमें शिकायतकर्ता की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की अनदेखी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का समय पर और सही तरीके से समाधान करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को विनम्रता से सुनते हुए निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अनुष्का शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, सीओ सिटी प्रशान्त राज, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील परिसर में गरीबों एवं असहायों को कम्बल का वितरण किया गया।
