अमेठीः आर0आर0पी0जी0 कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
January 06, 2026
अमेठी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अन्तर्गत मंगलवार को आर.आर.पी.जी. कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है, युवाओं को यातायात नियमों का पालन स्वयं करने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ.पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, गति सीमा का पालन न करना एवं मोबाइल फोन का उपयोग करना शामिल है। विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ.अनूप कुमार सिंह ने किया। सभी के प्रति आभार कार्यक्रम के संयोजक डॉ.उमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. शिखा शुक्ला, डॉ. धर्मेंद्र वैश्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
