संग्रामपुरः राजकीय पशु चिकित्सालय में कई जर्जर भवन
January 06, 2026
संग्रामपुर/अमेठी। जिले विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय मे कई जर्जर भवन पड़े हुए हैं। पशु अस्पताल को नया भवन मिल गया है लेकिन जर्जर भवन जस के तस पड़े हुए हैं अस्पताल स्वयं एक मरीज की तरह दिखाई दे रहा है। अस्पताल पर आने वाले अधिकारियों की नजर इस पर पड़ती है फिर भी वह नजर अंदाज करते दिखाई देते हैं। अस्पताल में इलाज कराने आ रहे पशु पालकों का कहना है कि चिकित्सा का कोई निवास न होने के कारण यहां कि चिकित्सा व्यवस्था ठीक-ठाक नहीं मिल पा रही है। यदि यहां चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से करना है तो चिकित्सा भवन होना भी अनिवार्य है। इस अस्पताल में मात्र एक पशु चिकित्साधिकारी आता है और चला जाता है लेकिन पहले की तरह अब पशु स्वास्थ्य व्यवस्था डगमगाती दिखाई दे रही है। पशु पालक का कहना है कि जब अस्पताल आते हैं तो पशु चिकित्सा को गौशाला जाने को बताया जाता है । यही कारण है कि संग्रामपुर में पशु चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई है। फिलहाल यहां की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।
