सोनभद्र। भारतीय जीवन बीमा निगम की आधुनीकृत शाखा रावर्ट्सगंज का उद्घाटन करने कानपुर जोन से सोमवार को सोनभद्र पहुंचे क्षेत्रिय प्रबंधक उत्तर-मध्य क्षेत्र के श्री पी एस नेगी जी ने आधुनिक वातानुकूलित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा रावर्ट्सगंज के
मुख्यद्वार पर फीता काट कर आधुनिक शाखा का शुभारंभ करते हुए आफिस में उपस्थित सभी कर्मचारियों , अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को संबोधित करते जन-जन तक निगम की पालिसी को पहुंचाने का दिया संदेश। क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर ज़ोन पी एस नेगी ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम में बड़े आमदनी वालों के साथ साथ कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए भी बीमा पालिसियां उपलब्ध हैं जो लोगों को कम किस्तों में बीमा सुरक्षा प्रदान करतीं हैं। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री राजेश कुमार चौधरी जी ने अपने संबोधन में शाखा रावर्ट्सगंज टीम से निगम की पालिसियों को लोगों के बीच ले जाने की बात कही और बताया कि निगम के पास अब रेग्युलर पालिसियों के अलावा अब कम समय की एफडी और आरडी जैसी पालिसियां भी हैं जो आज आम आदमी की जरुरी जरूरत भी है। शाखा प्रबंधक डाक्टर संजय कुमार सिंह जी ने आये हुए सभी अधिकारियों एवं अतिथियों का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शाखा रावर्ट्सगंज को अपने काम के बल पर नयी उंचाई देने वाले सभी टीम के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर प्रबंधक विक्रय वाराणसी मंडल संदीप चंद्रम , रजत गोस्वामी प्रबंधक कार्यालय सेवा, लाल बहादुर चौहान प्रबंधक संपदा, इंजिनियर विनय सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक अजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में निगम के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी मैनेजर सर्वेश जिज्ञासु ने किया
