संग्रामपुर: निक्षय पोषण योजना व टीबी मुक्त भारत! 80 मरीजों को मिल रहा लाभ
December 22, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भारत सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 80 मरीजों का इलाज चल रहा है जिन्हें दवा ,प्रोत्साहन राशि,पोषण पोटली दी जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में प्रतिदिन टीबी मरीजों की जांच जाती है उनमें रोगी चिन्हित होने पर उनका निक्षय मित्र और टीबी विभाग के चिकित्सक की देखरेख में 6माह निरन्तर दवा चलती है।इसके साथ मरीज के घर में सभी लोगों को भी निशुल्क दवा दी जाती है। उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह चल रहा है इस दौरान सेवा भावना से से सभी बीमारी के मरीजों को निशुल्क दवा स्वास्थ्य परीक्षण विभिन्न प्रकार की दवा की सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया इस समय 80 मरीजों का ईलाज टीबी मरीजों का चल रहा है जिनका 1000 रूपया प्रतिमाह की दर से मरीज के बैंक खाते में भेजा जा रहा है साथ ही बीच -बीच में निक्षय मित्र द्वारा पोषण पोटली जिसमे चना, सत्तू, मूंगफली,गुड़ आदि पौष्टिक आहार रखकर दिया जाता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीबी विभाग के लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र वर्मा का पूरा सहयोग रहता है।
