अमेठीः पुलिस ने शोहदों पर रखी नजर, की पूछतांछ
December 22, 2025
अमेठी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन एवं महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जनपद के विभिन्न थानों द्वारा महिलाओंध्बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा, थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र के विषय में तथा साइबर अपराध एवं उससे बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं जागरूकता संबंधी पंफ्लेट वितरित किये गये । इसी क्रम में जनपद के थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा स्कूल/कॉलेज के आसपास व स्कूलध्कॉलेज के रास्तों पर सक्रिय रहते हुए मनचलों, शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतत निगरानी करते हुए संदिग्धों की चेकिंग की गयी ।
