Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: कोन क्षेत्रों में पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फ्लोराइड युक्त व नदी नाले का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण।

कार्यदायी संस्था की मनमानी, लोगों ने किया ऐसे कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग- छविंद्र नाथ चेरो

कोन/ सोनभद्र - जनपद के नव सृजित विकास खंड कोन अंतर्गत  जल जीवन मिशन हर्रा कदरा ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत  हर घर नल योजना धरातल पर धाराशायी साबित हो रहा है ।मिली जानकारी  के अनुसार  कई ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य  पूरा नहीं सका किन्तु  कागजों पर पूर्ण दिखा दिया  है  जिससे संबंधित ग्रामीणों ने  कई बार प्रदर्शन किया । जिसके क्रम में कार्यदायी  संस्था  विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लि. के द्वारा  वास्तविकता पर पर्दा डालने के उद्देश्य से सड़क किनारे किनारे पाईप ढकने और नल कनेक्शन मरम्मत करने का कार्य तो कुछ जगहों पर शुरु किया गया  था पर आज भी कई महीनें समय व्यतीत होने के बाद भी चोकिंग व मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो सका। गौरतलब है  सोन नदी में इंटेक का  देखा जा सकता है जो बिना बरसात के ही नदी की धारा परिवर्तित हो जाती है जिससे  पानी के आय दिन  पानी का लेबल लो  हो जाता है   जिसका आलम है कि कई महीनों से जलापूर्ति ठप है  जिससे सहज ही गर्मी के दिनों पानी का लेबल  व कार्यदायी संस्था की गुणवत्ता का  अनुमान  लगाया जा सकता है जबकि किसी भी प्रोजेक्ट को लगाने से पहले उसकी  भौगोलिक स्थिति को  ध्यान में रखा जाता है फिर  आखिर नदी की धारा परिवर्तित बार बार क्यों हो जा रही है यह सवाल लोगों के जेहन में घर कर गया है।  ग्रामीणों के अनुसार  आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन दिए गए, लेकिन  कई  महीनों  से नलों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा था जहाँ कोन क्षेत्र के  संबंधित कार्यदायी  संस्था  द्वारा आम जनता को गुमराह करने का सिलसिला अनवरत जारी है यही नहीं बल्कि संस्था के कामगारों  द्वारा कनेक्शन व मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति  करके कागजी कोरम पूरा किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि  कोन क्षेत्र सहित फ्लोरोसिस प्रभावित कचनरवा ,  असनाबांध, कुड़वा क्षेत्र में हर घर नल योजना लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार  संबंधित संस्था द्वारा कई  महीनों से कोन क्षेत्र में पानी  की आपूर्ति नहीं की जा रही है। बतातें चलें कि  कचनरवा के टोला असनाबांध  लिंक रोड वार्ड नंबर 3 में विगत आठ महीनों से ऊपर हो गया है किन्तु आज तक  समस्या का समाधान नहीं हो सका । जिसके क्रम में ग्रामीणों ने सी एम हेल्प लाइन पर भी शिकायत किया किन्तु संबंधित विभाग द्वारा महीनों बाद बिना कार्य पूरा कराये ही अपनी जाँच आख्या लगाकर अपने  कर्तब्य की इतिश्री कर ली गयी।   जिसके क्रम में पुन: ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए ऐसे भ्रष्ट  संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग किया है। इसी  तरह  ग्राम पंचायत कचनरवा के  असनाबांध वार्ड -3,   बड़ाप , बागेसोती के सिंगा ,  कुड़वा के धौर वादामर ,  सहित  कई गांवों में हर घर नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति  नहीं  हो पा रही है। उन्होंने ऐसे  भ्रष्ट संस्था को तत्काल ब्लैक लिस्टेड की जाये ताकि  सरकार की छवि धूमिल न हो सके। जिससे ग्रामीणों  को नियमित पेय जलापूर्ति  हो सके।बतादें कि अभी तक बहुतायत में लोगों के घरों में नल कनेक्शन तक नहीं है और शिकायतकर्ताओं के शिकायत का नतीजा सिफर निकलता  है।इसी तरह कोन क्षेत्र के  चांची खुर्द, नकतवार  , मझिगवां  ,मिश्री , खरौंधी , कचनरवा मुख्य बाजार,असनाबांध के  सेमर वा दामर  धौरवादामर्, शिवाखाडी , डीलवाहा, जगहों पर आज तक लोगों को नियमित शुद्ध पेयजल नहीं मिल सका। बतातें चलें कि संबंधित संस्था के द्वारा अधिकांश ग्राम प्रधानों व पंचायत की जल समितियों से संपूर्ण गांव में जलापूर्ति होने का प्रमाण पत्र बनवा कर शासन  स्तर पर भेजकर खानापूर्ति किया गया है। जिसके क्रम में  ग्रामीणों   ने सूबे के मुख्यमंत्री  व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शुद्ध पेयजल  आपूर्ति कराने व संबंधित कार्यदायी  संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग किया है।इस  बावत  अधिशासी अभियंता(जल निगम) अरुण सिंह ने कहा कि  जल्द ही समस्या का समाधान  कराने का प्रयास किया जा रहा है है वहीं संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन बिंद से पक्ष जानने का प्रयास किया गया किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोगों को पानी मिल पायेगा या यह योजना  संबंधित कार्यदायी संस्था के भ्रष्टाचार  की भेंट चढ़ जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |