Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः निःशुल्क नेत्र शिविर बना उम्मीद की रोशनी! 182 लोगों की जाँच, 14 मोतियाबिंद मरीज ऑपरेशन हेतु रेफर


अमेठी।
विधानसभा क्षेत्र अमेठी के विकासखंड भेटुवा अंतर्गत न्याय पंचायत भेटुवा की ग्रामसभा सेमरा में सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं विभागीय शिविर ने जनसेवा की एक नई मिसाल कायम की। सुबह से ही शिविर स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में इस जनकल्याणकारी प्रयास की व्यापक सराहना देखने को मिली। इस शिविर की आयोजक एवं मुख्य अतिथि रानी शाम्भवी सिंह रहीं। उन्होंने घंटों शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर न केवल व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी की, बल्कि मरीजों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उनका यह जनसंवाद यह दर्शाता है कि वे केवल मंचों तक सीमित रहने वाली नेता नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर जनता के बीच रहकर कार्य करने वाली जननेत्री हैं। शिविर के दौरान कुल 182 लोगों की नेत्र जाँच की गई। साथ ही शुगर जाँच एवं प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत 14 जरूरतमंद मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु अमेठी आई हॉस्पिटल रेफर किया गया। इसके अतिरिक्त 7 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए।जनसभा को संबोधित करते हुए रानी शाम्भवी सिंह ने कहा “अमेठी मेरे लिए राजनीति का क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरी जिम्मेदारी है। यहां का हर गरीब, हर किसान, हर महिला और हर बुजुर्ग मेरी प्राथमिकता है। जब तक अंतिम व्यक्ति को सम्मान और स्वास्थ्य नहीं मिलेगा, मेरा संघर्ष जारी रहेगा।”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |