Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: किसानों के संपूर्ण धान खरीद को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा।

किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयास पर सरकारी मशीनरी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है,।

सोनभद्र। सोमवार को जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अगुआई में किसानों के धान खरीद एवं बिजली की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट सोनभद्र पर धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र अपर जिलाधिकारी सोनभद्र (उ0प्र0) को सौंपा ।
इस दौरान डा0 भागीरथी सिंह मौर्य प्रदेश प्रमुख महासचिव ने कहा की भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयास पर सरकारी मशीनरी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है, सरकार के हरितक्रांति के प्रयासों के तहत किसान धान की ऊपज 20 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 80 कुन्तल हेक्टेयर तक आमतौर पर कर रहा है, लेकिन बाजार में कामन धान की खरीद जनपद-सोनभद्र में लगभग 1800 रुपये से 2000 रुपये प्रति कुन्तल ही हो रही है, सरकारी क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत घोषित समर्थन मूल्य के तहत बहुत मेहनत/मशक्कत के बावजूद मात्र 10 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर ही सरकारी क्रय केन्द्र पर बेच पा रहा है,जबकि पड़ोस के जिले चन्दौली में 15 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 60 कुन्तल हेक्टेयर धान की सरकारी खरीद की जा रही है यह दोहरा मानदण्ड क्यों अपनाया जा रहा है,आखिर सोनभद्र का किसान सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचने के बाद की अपनी शेष ऊपज 10 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 40 कुन्तल प्रति हेक्टेयर की पैदावार का किसान क्या करें, कहा बेचे कहां फेंके और कैसे अपना कर्ज चुकाये, बच्चों के पढ़ाई, लिखाई, दवाई, या अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति कैसे करें? ।
सुमंत सिंह मौर्य मंडल प्रभारी वाराणसी एवं जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत (MSP) घोषित सभी ऊपज के साथ ही साथ धान प्रति बीघा 20 कुंतल तक पैदावार बढ़ाकर देश के अनाज भण्डार को भरते हुए सभी लोगों के पेट की क्षुधा को शांत करने का कार्य करते है, इसलिए किसानों की समस्त ऊपज 20 कुन्तल प्रति बीघा अर्थात 80 कुन्तल प्रति हेक्टेयर के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत सरकारी खरीद सुनिश्चित किया जाय, सभी क्रय केन्द्रों पर कांटा व बोरे की पर्याप्त व्यवस्था की जाय, और खरीद प्रक्रिया में सभी गतिरोध को दूर किया जाय ताकि खरीद चक्र ठीक प्रकार से चलता रहे चूंकि खरीद सोनभद्र जिले में दिसम्बर 2025 में दो महीने लेट से प्रारम्भ हुई है इसलिए सोनभद्र जिले में खरीद मार्च तक चलाए जाने की मांग किया। धरना प्रदर्शन में लक्ष्मण सिंह,विनोद कुमार मौर्य, मुलायम सिंह मौर्य, सुक्खू मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब प्रसाद, सुभाष सिंह, चंद्रमा सिंह, बिहारी सिंह सहित अन्य लोग भी रहे मौजूद ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |