बीसलपुर। जीडीएस इंटर कॉलेज सफौरा में मिशन शक्ति के तहत बालिका अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र पाल ने की।
उन्होंने कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य बालिकाओं को आत्म सुरक्षा, समानता, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। संविधान के तहत बालिकाओं को भेदभाव-मुक्त जीवन, 14 वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा तथा बाल विवाह व शोषण से संरक्षण का अधिकार प्राप्त है।
हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभय कुमार ने बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के उपाय बताए और आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाल ने संकट के समय स्वयं की सुरक्षा के तरीकों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में मोहित मिश्रा, अरुण मिश्रा, संध्या यादव, प्रेमा गंगवार, बृजेश शर्मा, देवकीनंदन गंगवार सहित अन्य मौजूद रहे। छात्राओं को मिशन शक्ति के पत्रक भी वितरित किए गए।
