सोनभद्र/डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह जो कि 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मनाया जाता है के अंतर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी एस आर ) एवं टेक्निकल सेल के प्रोसेस विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में डाला एवं आस पास के क्षेत्र के बच्चों के लिए किया गया ।
कार्यक्रम में टेक्निकल सेल के शशांक सिंह एवं उमेश गौतम के द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई वहीं क्विज के माध्यम से भी बच्चों को जानकारी देने का प्रयास किया गया एवं अपील की गई कि आप अपने आसपास के क्षेत्र में भी ऊर्जा कम खपत करने एवं बचाव के बारे में आसपास के लोगों से भी चर्चा करें एवं जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा बचत के महत्व को समझाना ,पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना ,नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना एवं ऊर्जा दक्षता बढ़ाने में सहयोग देना है ।कार्यक्रम में सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की , अधिकारी रोहित श्रीवास्तव , ओमप्रकाश , अनुष्का एवं अन्य उपस्थित रहे।
