बेटी राहा का पैप्स से खास जुड़ाव बन गया-आलिया भट्ट
December 11, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों जेद्दा में हैं जहां वो रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड कर रही हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काम के लिए पाकिस्तान जाने के सवाल पर जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटी राहा उनसे किस तरह के सवाल करती हैं और उनका पैप्स से एक जुड़ाव बन गया है. आलिया ने इवेंट में नेपोटिज्म पर भी रिएक्ट किया.
आलिया भट्ट ने बताया कि उनकी बेटी राहा अब उनसे काम को लेकर सवाल-जवाब करती रहती हैं. उन्होंने कहा- 'अब राहा का पैपराजी के साथ अपना एक अलग ही रिश्ता बन गया है और वो इतनी बड़ी हो गई है कि मुझसे पूछ सकती है कि मैं कहां जा रही हूं और कब वापस आऊंगी.'
इवेंट के दौरान आलिया भट्ट से एक फैन ने पाकिस्तानी विजिट करने को लेकर सवाल किया. हालांकि इस सवाल को एक्ट्रेस ने इग्नोर किया और कहा कि काम के सिलसिले में उन्हें जहां भी जाना पड़ा, वो जाएंगी.
