उ0प्र0 एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी तथा किर्ती पॉली नर्सिंग कालेज, के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सोनभद्र। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता लाने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से एक जन-जागरूकता विशाल रैली का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो राबर्ट्सगंज शहर के विभिन्न मार्गों से चक्रमण करते हुए महिला थाना, काशी राम आवास से होते हुए जिला क्षय रोग कार्यालय में एक गोष्ठी के रूप में परिर्तित हो गया। इस रैली में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, उ0प्र0 एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी तथा किर्ती पॉली नर्सिंग कालेज, राबर्ट्सगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस वर्ष की थिम ’’बाधाएं दर किनार, एच0आई0वी0 पर सशक्त प्रहार’’ है। इस विषय पर ओम प्रकाश पाण्डेय कालेज ऑफ पैरामेडिकल एण्ड साइंसेज में गोष्ठी का आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया गया।
एच0आई0वी0/एड्स के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एड्स विषय पर जानकारी ही बचाव है। अतः अधिक से अधिक लोगों तक इस सम्बन्ध में जागरूकता पैदा की जाय तथा टी0बी0 एवं एड्स के बीच के सम्बन्ध की गम्भीरता को बताते हुए यह कहा कि सभी टी0बी0 के रोगियों में एच0आई0वी0 की सम्भावना अधिक होती है। एच0आई0वी0 की जाँच सभी प्राथमिक/सामुदायिक केन्द्रों पर निःशुल्क की जाती है तथा एच0आई0वी0 से ग्रस्त रोगी का उपचार भी अन्य रोगियों जैसा ही किया जाता है। सभा में उपस्थिति अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्री आनन्द मौर्य, श्री सतीश सोनकर, अभिमन्यु, विजय, विमल, अखिल, शावेज, शिवशंकर आदि उपस्थित रहे।
एचआईवी की जाँच व इलाज सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में स्थापित आई0सी0टी0सी0 सेण्टर में मुफ्त होती है। सभी गर्भवती माताओं के मुफ्त जाँच की सुविधा भी उपलब्ध है। हमें एचआईवी पीड़ित किसी भी व्यक्ति से भेदभाव, लांछन या घृणा नही करना चाहिए। ऐसा व्यक्ति अज्ञानता वश ही संक्रमण का शिकार हो गया है। ऐसे व्यक्ति को हमारी तरह ही समाज में इच्छाापूर्वक जीने का अधिकार है।
