शुकुलबाजार: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों के बीच मारपीट! अभिभावक पहुंचे थाने, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिकाओं का समायोजन किया
December 01, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच हुई मारपीट का मामला सोमवार को तूल पकड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही कई अभिभावक आक्रोशित होकर थाने पहुंच गए। उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में निगरानी व्यवस्था कमजोर है, शिक्षिकाएं आपस में बच्चों को एक दूसरे से मारपीट करवाती हैं ।जिसके चलते छात्र आपस में झगड़ते रहते हैं और समय रहते स्टाफ द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाता। अभिभावकों ने पुलिस को दी शिकायत में विद्यालय प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्राथमिक जांच कराई। जांच में प्रबंधन स्तर पर लापरवाही सामने आने पर सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से समायोजन दूसरे विद्यालय में कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय प्रशासन को निगरानी बढ़ाने, अनुशासन मजबूत करने और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। आगामी दिनों में विद्यालय में काउंसलिंग सत्र आयोजित कर छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण विकसित करने की भी योजना है। पुलिस ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि घटना की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। फिलहाल माहौल शांत है और बच्चे नियमित रूप से कक्षाएं अटेंड कर रहे है ।
