Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: बिजली बिल राहत योजना शुरू, बकायेदारों को ब्याज माफी और मूलधन में छूट


मसौली/बाराबंकी । बिजली बिल राहत योजना  का शुभारम्भ सोमवार को मसौली विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन बड़ागांव में शिविर लगाकर किया गया। कैम्प का शुभारंभ अधीक्षण अभियंता राजबाला ने फीता काटकर किया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर योजना का लाभ उठाएं, ताकि बकाया बिजली बिल के बोझ से राहत मिल सके।शिविर में विद्युत उपखंड अधिकारी विमलेश मौर्य व अवर अभियंता लाल जी सिंह के नेतृत्व में 65 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया और 5 लाख 85 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। वहीं, लंबे समय से बिल नहीं जमा कर रहे दो बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।अधीक्षण अभियंता राजबाला ने बताया कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। बिजली बिल राहत शिविर तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे ।पहला चरण 1 दिसंबर  से 31 दिसंबर  तक चलेगा ।इस अवधि में बकायेदारों को सौ प्रतिशत ब्याज माफी के साथ 25 प्रतिशत मूलधन में छूट दी जाएगी।दूसरा चरण 1 जनवरी  से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा इसमें उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत ब्याज माफी के साथ 20 प्रतिशत मूलधन में राहत मिलेगी। जबकि तीसरा चरण  1 फरवरी  से 28 फरवरी  तक चलाया जायेगा इस चरण में भी सौ प्रतिशत ब्याज माफी रहेगी, जबकि मूलधन में 15 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर ज्यादा बकाया है, वे समय से शिविरों में आकर बिल जमा करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे जा सकते हैं।शिविर के दौरान लाइनमैन विजयपाल, रहबर अली, प्रदीप कुमार यादव, मायाराम, दानिस सहित बड़ी संख्या में विद्युतकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |