फतेहपुर/बाराबंकी। काजीपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना उस समय महंगा पड़ गया, जब आरोपित ने न सिर्फ उससे मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, काजीपुर मोहल्ला निवासी जगदीश पुत्र संतू प्रसाद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 30 नवंबर 2025 की रात वह अपने घर के सहन में चारपाई पर सो रहे थे। आहट होने पर उनकी आंख खुली तो देखा कि पास वाली चारपाई पर सो रही उनकी बेटी गुड़िया की रजाई में घुसकर राहुल पुत्र रामप्रकाश छेड़खानी कर रहा था।
जगदीश ने उसे ललकारा तो राहुल भागने लगा। जगदीश ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इस पर राहुल ने उन्हें मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
जगदीश की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, तो आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया। जाते-जाते उसने जगदीश को भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
.jpg)