Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुरः यातायात माह नवम्बर-2025 का किया गया समापन! प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर किया गया सम्मानित


मिर्जापुर। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित मां विंध्यवासिनी सभागार कक्ष में यातायात माह नवम्बर-2025 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो प्रति वर्ष माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी नवम्बर माह में उत्साह एवं उल्लासपूर्वक यातायात माह का आयोजन करते हुए विविध आयोजनोंध्कार्यक्रमों,नाटक नुक्कड़ो के माध्यम से आमजन व स्कूली छात्रध्छात्राओं को यातायात सम्बन्धित सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात माह समापन समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन,क्षेत्राधिकारीगण द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारीगण, स्कूली बच्चों व शिक्षकगण को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन को नैतिकता व व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बताते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन को अपनी आदत में शुमार करें, जिससे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका समाज में अदा की जा सकें । समापन समारोह के दौरान यातायात माह को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा यातायात माह के दौरान जन जागरूकता में अपनी अहम् सहभागिता देते हुए विद्यालयी छात्रध्छात्राओं के साथ जागरूकता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयी प्रबंधन तंत्र को धन्यवाद देते अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी । जिस तरह जीवन जीने के लिए नियम बने हुए हैं ठीक उसी तरह सड़क पर चलने के लिये यातायात नियम है जिनका पालन कर जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है । कार्यक्रम की सफलता पर उत्साहवर्धन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बताया गया कि यातायात माह के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान का समाज में सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम मिल रहा है भविष्य में भी इसे सतत् रूप से जारी रखते हुए यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति जन-जन को जागरूक किया जायेगा तथा जान-बूझ कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्ष सहित पुलिस के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों के छात्रध्छात्राओं सहित अध्यापकध्अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |