बीसलपुर। बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन संचालन एक बार फिर हादसे का कारण बन गया। किसान सहकारी चीनी मिल के पास बाइक सवार ने साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बसारा निवासी राम प्रकाश (55) साइकिल से अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ती तेज रफ्तार और पुलिस निगरानी की कमी पर नाराजगी जताई।
.jpg)