बीसलपुर। निगोही रजवाहा से निकली ईंट गांव रजवाहा पर स्थित बड़ागांव की ब्रिटिश कालीन नहर पुलिया जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। पुलिया की एक ओर की रेलिंग गिर चुकी है और संरचना भी कमजोर हो गई है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
इस समय गन्ना पेराई सत्र चल रहा है और पास में ही गन्ना क्रय केंद्र संचालित है। भारी गन्ना लदे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगातार इसी पुलिया से गुजर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया अपनी निर्धारित आयु पूरी कर चुकी है और कभी भी ध्वस्त हो सकती है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नहर विभाग इस गंभीर खतरे को लेकर उदासीन बना हुआ है। यदि पुलिया ध्वस्त हुई तो दर्जनों गांवों का आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा, जिससे किसानों, छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।किसान नेता देवस्वरूप पटेल, ग्राम प्रधान सचिन गंगवार एवं सहकारी समिति अध्यक्ष हरिओम गंगवार ने नहर विभाग के अधिकारियों को फोन पर पुलिया की स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है और लोग आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
