Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः विधवा महिला की जमीन पर कथित दबंगई, प्रशासन पर उठे सवाल! न्याय की आस में जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक पहुंची


पीलीभीत। थाना दियूरिया क्षेत्र के गांव सिंधोरा बिंदुआ में विधवा महिला सोमवती के साथ कथित ज्यादती ने प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता और दबंगई की पोल खोल दी है। सोमवती ने हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। सोमवती का कहना है कि उनकी कृषि भूमि (गाटा संख्या 262, ग्राम सिंधोरा बंधुआ, तहसील बीसलपुर) उनके और उनके परिवार के जीवन-यापन का एकमात्र साधन है। आरोप है कि 22 दिसंबर को हल्का लेखपाल ने ग्राम प्रधान पति के दबाव में बिना किसी पूर्व सूचना या वैधानिक आदेश के जेसीबी मशीन से उनके खेत में खुदाई करवा दी और पानी का निकास भी जबरन उनके खेत में करवा दिया।इस कार्रवाई से उनकी खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा और जमीन की उर्वरता प्रभावित हुई। विरोध करने पर कथित रूप से लेखपाल ने धमकी दी, “ज्यादा बोलोगी तो पुलिस बुलवाकर थाने में बंद करवा दूंगा। कहीं भी शिकायत कर लो, जांच तो मेरे पास ही आएगी।”विधवा महिला ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद यह जमीन उनका एकमात्र सहारा है और अब दबंगों और सरकारी कर्मचारियों की धमकियों से वह मानसिक रूप से टूट चुकी हैं। न्याय की आस में उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।स्थानीय लोग चिंता जता रहे हैं कि यदि समय रहते निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो प्रशासन पर आम जनता का भरोसा डगमगा सकता है। इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सरकारी योजनाएं और महिला सुरक्षा के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |