इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें माननीय मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान, सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल रहीं। अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा पेंशन न आने से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
