लखनऊः शुक्लनपुरवा व धीनोहरी में धनुष यज्ञ मेला संपन्न,47 वर्षों से प्रतिवर्ष लगता है मेला
December 25, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले बीकेटी तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत धिनोहरी के राम जानकी मंदिर के पुजारी बाबा राम प्रकट दास तथा राम शंकर द्विवेदी मास्टर साहब द्वारा सन् 1978 में स्थापित एक दिवसीय वार्षिक धनुष यज्ञ मेला निरंतर 47 वर्षों से प्रतिवर्ष लग रहा है। वही अब यह धनुष यज्ञ मेला सम्राट अशोक स्मारक ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा संचालित हो रहा है। इस मेला का प्रबंधन पदेन ग्राम पंचायत प्रधान करते हैं, वर्तमान में समिति के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी व गुड्डू वर्मा ग्राम प्रधान मेला प्रबंधन द्वारा संचालित हो रहा है। वही 25 दिसम्बर 2025 को पुनः धनुष यज्ञ मेला दोपहर 2 बजे से राम जन्म से माता सीता स्वयंवर का मंचन गांव के कलाकारों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अविनाश त्रिवेदी पूर्व विधायक ने रामलीला के कलाकारों को पुरस्कृत किया। समिति द्वारा आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग के लिए जागरुकता नाटक भी अभिनित किया गया। पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी ने बताया कि बीकेटी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम शुक्लनपुरवा व धिनोहनी में आयोजित पावन धनुषयज्ञ मेला में सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से संवाद किया तथा मेले की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परंपराओं को निकट से देखने का अवसर मिला। ऐसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, लोक आस्था और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करते हैं। इस सफल आयोजन के लिए मेला समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों को हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन।धिनोहरी में मेला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने बताया कि मेला में गणेश रावत चेयरमैन नगर पंचायत बीकेटी, रुद्रदमन सिंह बबलू जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस लखनऊ,रंजीत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख चिनहट ,अनुराग सिंह मीडिया प्रभारी बीजेपी बतौर अतिथि मौजूद रहे। मेले में स्थानीय व क्षेत्रीय दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
