बाराबंकी । नगर पंचायत रामसनेहीघाट की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में विकास कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि रामसनेहीघाट को नगर पंचायत का दर्जा दिलाना मात्र एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि क्षेत्र के समग्र और सतत विकास की नींव रखने वाला ऐतिहासिक कदम था।
मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि रामसनेहीघाट को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग दशकों से चली आ रही थी, जिसे उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप लगातार शासन स्तर पर मजबूती से उठाया। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप 20 दिसंबर 2020 को प्रदेश सरकार ने रामसनेहीघाट को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत हुई है और विकास कार्य योजनाबद्ध ढंग से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि नगर पंचायत बनने से सड़क, नाली, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य शहरी सुविधाओं के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध हुआ, जिससे क्षेत्र की तस्वीर तेजी से बदल रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ अब नगर पंचायत को मिल रहा है, जिससे विकास की रफ्तार दोगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि रामसनेहीघाट को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करना उनका संकल्प है।
राज्य मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और प्रशासनिक समन्वय से विकास कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि नगर पंचायत रामसनेहीघाट को जनपद की आकांक्षी नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में रामसनेहीघाट विकास के क्षेत्र में एक मिसाल बनेगा।
समारोह के दौरान मंत्री सतीश शर्मा ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर नगर के निर्माण में प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव एवं अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चैधरी के साथ सफाई कर्मियों को ड्रेस वितरित कर सम्मानित किया गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने नगर पंचायत गठन में मंत्री सतीश शर्मा की निर्णायक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। उन्होंने प्रेस क्लब की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की।
कार्यक्रम में दरियाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी शीलू अवस्थी, भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा, रुपेश प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, दीपक वर्मा, सुरेंद्र मिश्रा सहित सभी सभासद एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत श्रीवास्तव ने किया।
