बाराबंकी । थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में शुक्रवार रात दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कई नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर मजरा बहादुरपुर निवासी रागिनी यादव ने बताया कि उनके पति सुमित कुमार शुक्रवार रात करीब 8रू30 बजे सफीपुर स्थित अपने मायके से रुपये लेकर घर लौट रहे थे। गांव से लगभग 200 मीटर दक्षिण बिस्कुट फैक्ट्री के पीछे पहले से घात लगाए बैठे मल्ला उर्फ हर्षित पुत्र कमलेश, राज पुत्र कमलेश, कमलेश पुत्र अज्ञात, साहिल पुत्र सादिक अली, सलाहुद्दीन उर्फ बेनी पुत्र ननकऊ अल्वी निवासी नई बस्ती जहांगीराबाद, अमित यादव पुत्र जगदीश प्रसाद, मानसी यादव पुत्री जगदीश प्रसाद, सुन्दारा पत्नी जगदीश प्रसाद, सतीश पुत्र प्यारेलाल व रेनू पत्नी सतीश निवासी लक्ष्मीनगर ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावर लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से लैस थे और युवक को पीटते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शोर सुनकर पीड़िता के जेठ ललित मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान जेठ की एचएफ डीलक्स बाइक और घायल सुमित की हीरो सुपर मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस दो बार मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। घायल युवक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं। होश में आने पर सुमित ने आरोप लगाया कि हमलावर उसकी जेब में रखे 29,600 रुपये नकद और मोबाइल फोन छीन ले गए।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
.jpg)