बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर में आरोपी दीवार फांद कर घुस गये और बरामदे में सो रही महिला के साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म किया चीख-पुकार सुनकर परिजन जाग गयेऔर उन्होंने दोनों को पहचान लिया तभी आरोपी घर के बाहर खड़ी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए महिला ने पति के साथ कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह 26-27 नवंबर की रात में अपने घर के बरामदे मे सो रही थी उसी समय दीवार फांद कर घर में घुसकर आरोपी ने उसके साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म किया चीख-पुकार सुनकर परिजन जाग गये और उन्होंने मौके पर दोनों आरोपियों को पहचान लिया तभी दोनों आरोपी घर के बाहर खड़ी अपनी बाइक संख्या यूपी 26एक्यू 2347 छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर श्रवण सिंह पुत्र सीता सिंह निवासी शीतलपुर थाना बिलसंडा, गुरुसेवक सिंह पुत्र जसपाल निवासी निवासी चतुरभोज, शाहगंज थाना माधौटांडा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।थानाध्यक्ष गौतम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
.jpg)