बीसलपुरः गांव में बाघ देखने से फैली दहसत, वन विभाग की टीम ने खेतों में किया तलाश
December 02, 2025
बीसलपुर। गांव सितारगंज नवदिया में रात्रि में ग्रामीण ने बाघ को दिखा उसके होश उड़ गए गांव में जाकर चर्चा किए जाने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई सुबह किसान खेतों पर भी नहीं गए मामले की सूचना ग्राम प्रधान ने वन विभाग को दी सूचना मिलते ही टीम गांव पहुंच गई टीम ने खेतों में तलाश किया लेकिन कहीं भी बाघ के पग चिन्ह भी नहीं मिले गांव सितारगंज नवदिया में ग्रामीण ने रात्रि लगभग 9रू30 बजे गन्ना के खेत के किनारे बाघ को देखा तो उसके होश उड़ गए उसने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी यह सूचना सुनकर किसान अपने खेतों पर काम करने नहीं गए ग्राम प्रधान इवरानरजा ने मामले की सूचना रेंजर रोहित जोशी को दी सूचना मिलते ही रेंजर वन कर्मियों के साथ गांव पहुंच गए और खेतों में बाघ को तलाशा लेकिन खेतों में उसके पग चिन्ह भी नहीं मिले तब जाकर ग्रामीणों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली हैं।
