लखनऊः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला यूपी टिम्बर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल! पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा
December 20, 2025
लखनऊ । उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री एवम् लखनऊ के लोकप्रिय सांसद मा. राजनाथ सिंह जी से भेंट की गई एवम् उन्हें पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा! उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जहां सैकड़ों लोगों को काष्ठ आधारित उद्योगों के लाइसेंस दिलवाए गए वहीं कुछ पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को देहरादून सर्वे रिपोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश में लकड़ी की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट आने में देरी के चलते अभी तक लाइसेंस नहीं पा सके जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है! उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संरक्षक साकेत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,विधिक सलाहकार आशीष त्रिवेदी एवम् प्रदेश सचिव सौरभ गुप्ता द्वारा मा. राजनाथ सिंह जी को नई दिल्ली स्थित आवास में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
