तिलोई: पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित आरोपित
December 21, 2025
तिलोई/अमेठी। अमेठी जिले की मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मोहम्मद इरशाद उर्फ हमजा उर्फ नूर (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कपूरीपुर, थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी का निवासी है।इरशाद मोहनगंज थाने में दर्ज मुअसं 240ध्25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (ठछै) की धारा 303 (2) और 317 (2) में वांछित था।पुलिस ने यह गिरफ्तारी अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किया।मोहनगंज पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की है।
