बीसलपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) बीसलपुर में दिव्यांग बच्चों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। एलिम्को एवं बेसिक शिक्षा परिषद के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 80 दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता के अनुरूप सहायक उपकरण वितरित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। बच्चों को 28 एमआर किट, 2 सुगम स्मार्ट केन, 3 ब्रेल किट, 4 ट्राईसाइकिल, 16 व्हीलचेयर, 12 लो लेटर चेयर, 1 सीपी चेयर तथा 5 बच्चों को हियरिंग एड प्रदान की गई।उपकरण पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। अभिभावकों ने कहा कि इन उपकरणों से बच्चों की पढ़ाई, चलने-फिरने और दैनिक गतिविधियों में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर मुईन अहमद खान, मुकेश कुमार, आलोक कुमार, सीताराम, सुरेंद्र कुमार, सुनील त्रिपाठी एवं धनंजय बाजपेई सहित कई शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को दिव्यांग बच्चों के लिए जीवन बदलने वाला कदम बताया।
